कबीरधाम!जब रक्षक ही भक्षक बन बैठे तो जिले का हाल क्या होगा यह आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं ,जिल में एक भी ऐसा थाना नही जहां परित्राणाय साधूनाम् जैसे शब्दों का मान रखा जाता हो जिले के वनांचल क्षेत्रों में स्थापित प्रायः प्रायः प्रत्येक थानों में रिश्वतखोरी का खेल खेला जा रहा है जहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी समुदाय के भोलेभाले लोगों को अपने ही हक के लिए पुलिस को रिश्वत देके अपना काम करवाना पढ़ रहा है, न्यूज़ 24 इंडियन के माध्यम से जल्द खुलासा ।
कबीरधाम!गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में गृह विभाग में ही चल रहा रिश्वतखोरी का खेल ।
0
August 08, 2024
कबीरधाम!जब रक्षक ही भक्षक बन बैठे तो जिले का हाल क्या होगा यह आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं ,जिल में एक भी ऐसा थाना नही जहां परित्राणाय साधूनाम् जैसे शब्दों का मान रखा जाता हो जिले के वनांचल क्षेत्रों में स्थापित प्रायः प्रायः प्रत्येक थानों में रिश्वतखोरी का खेल खेला जा रहा है जहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी समुदाय के भोलेभाले लोगों को अपने ही हक के लिए पुलिस को रिश्वत देके अपना काम करवाना पढ़ रहा है, न्यूज़ 24 इंडियन के माध्यम से जल्द खुलासा ।